धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
आज सिद्धार्थनगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार, किया जिनके कब्जे से 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिल, 03 अदद मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन कापी, 01 अदद इन्शयोरेन्स कापी, 03 अदद कूटरचित फर्जी आधार कार्ड, 01 एदद कूटरचित फर्जी ड्राइविंग लाइसेन्स, 01 एक अदद प्लास्टिक आधार कार्ड, 01 अदद प्लास्टिक ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड, 03 अदद लोहे के बने लाक खोलने के एलन्की, 02 अदद एंड्रायड व 01 अदद कीपैड मोबाइल व ₹ 7700/- रुपये नकद बरामद ।*
◆गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
जनपद सिद्धार्थनगर में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना सिद्धार्थनगर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण, अरुण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में एवं प्र0नि0 सन्तोष कुमार तिवारी थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के नेत्तृव में दिनांक 05.08.2024 को चेकिंग के दौरान फायर सर्विस मोड झण्डेनगर के पास से 02 अभियुक्तगण को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 10 अदद मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया । चोरी की बरामदशुदा मोटर साइकिलों के संबंध में थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0- 139/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस.पंजीकृत था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में धारा 317(4),318(4),319(2),336(3),338,340(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-
मोटर साईकिल चालक प्रवीण कुमार चौरसिया उपरोक्त से पूछने पर बता रहा है कि साहब मैं कृष्णानगर तेतरी बाजार दिनेश के मकान में किराये का कमरा लेकर रहता हूँ । अवधेश प्रजापति मेरा मित्र है । हम दोनो सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर व महराजगंज जिलें में जाकर घूमकर रैकी कर मोटरसाईकिल चोरी करते है और चोरी की गयी मोटरसाईकिल को मौका तलाश कर नेपाल बार्डर की ओर जाकर बेच देते है । आज हम दोनो को तौलिहवा नेपाल निवासी नूर आलम बार्डर पर मोटरसाईकिल खरीदेने के लिए बुलाया था वहीं जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.प्रवीण कुमार चौरसिया पुत्र परशुराम चौरसिया निवासी मझवन खुर्द जिगनिहवा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.अवधेश प्रजापति पुत्र रुदल निवासी इमलिहा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी का विवरण-
1.दस अदद चोरी की मोटरसाइकिल
(UP51AK0804, UP51U6332, UP55AA3349 हीरो सुपर स्पेल्नड, UP58AB4092 , UP58Z1134 ,UP56AN8721 हीरो स्पेल्नडर प्लस, UP55K3475, UP51F4878 बजाज प्लैटिना, UP58AC8338 हीरो एचएफ डीलक्स, चेसिस न0 ME47C652EJ7157397 होन्डा साइन )
2.तीन अदद मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन कापी
3.एक अदद इन्शयोरेन्स कापी
4.तीन अदद कूटरचित फर्जी आधार कार्ड
5.एक एदद कूटरचित फर्जी ड्राइविंग लाइसेन्स
6.एक एक अदद प्लास्टिक आधार कार्ड
7.एक अदद प्लास्टिक ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड
8.तीन अदद लोहे के बने लाक खोलने के एलन्की
9.दो अदद एंड्रायड व एक अदद कीपैड मोबाइल
10.₹ 7700 /- रुपये नकद बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.नि0 सन्तोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.उ.नि. अनूप कुमार मिश्र चौकी प्रभारी पुरानी नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.मु0आ0 शमशाद अहमद, दिनेश कुमार यादव, आ0 द्वारा सिंह यादव, विशाल कुमार यादव, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
6.मु0आ0 दीलीप कुमार,आ0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, छविराज यादव,सत्येन्द्र यादव,रोहित चौहान एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
07.मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, आ0 अभिनन्दन सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
Share this content: